News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में बदला मौसम बर्फबारी और बारिश के आसार

उत्तराखंड:पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क है, लेकिन मंगलवार से मौसम करवट बदल सकता है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेश बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। देहरादून और मसूरी में सुबह के समय बादल छाये रहने और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है।

सोमवार को देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की के अलावा कुमाऊं मंडल में गुनगुनी धूप खिलने से आमजन से सुबह व शाम को कड़ाके की ठंड से राहत की सांस ली। हालांकि, दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दून में हल्के बादल भी छाए रहे। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह के समय कोहरा छाये रहने और पहाड़ों में पाला पड़ने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। मसूरी में सुबह एवं शाम को कड़ाके की ठंड से आमजन से लेकर सैलानी बेहाल रहे।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 22.4- 5.9

मसूरी, 11.6- 4.3

नैनीताल, 10.3-1.4

हरिद्वार, 22.8- 5.3

औली, 09.1- 0.7

पंतनगर, 21.2- 4.3

मुक्तेश्वर, 13.9-4.2

टिहरी, 15.3-4.7

error: Content is protected !!