News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी खबर : फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

धर्मवाला : वन अपराध से संबंधित एक पूर्व घटना यह थी कि खैर प्रकाष्ठ को उत्तर प्रदेश के बादशाही बाग से एक सैंट्रो कार और मोटरसाइकिल में पांवटा साहिब की ओर तस्करी करके ले जाया जा रहा था।

 

जिसे 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम कुंजग्रांट – मटकमाजरी के जंगल में गया था तथा अपराधी को विभाग तिमली रेंज द्वारा मौके से पकड़ लिया गया, अभियोग संख्या 10/तिमली/2025-2 पंजीकृत है।

 

पंकज ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी तिमली रेंज के नेतृत्व में विवेचना अधिकारी धीरज कोटनाला, के साथ एक टीम गठित की गयी। उक्त घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी गुड्डु पुत्र रसीद निवासी जाननीपुर, बादशाहीबाग, थाना मिर्जापुर, सहारनपुर व अन्य को गिरफ्त में लेने के लिए टीम गठित की गयी।

 

आपको बता दें कि दिनांक 20.11.2025 को टीम द्वारा जाननीपुर, बादशाहीबाग, थाना मिर्जापुर, सहारनपुर जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर तिमली रेंज परिसर में लाया गया। जिसे आज जिला मजिस्टेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। एक आरोपी टीम को देखकर मौके से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।

 

उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी उत्तर प्रदेश में आठ व हरियाणा के वन्य जीव विहार कलेश्र में एक वन अपराध किये गये है। वन क्षेत्राधिकारी तिमली द्वारा जनमानस अपील की है कि आरक्षित वन में अवैध पातन, अवैध शिकार करना वन एवं वन्य जीव के अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। इस प्रकार की किसी भी अपरध की सूचना होने पर वन चौकी या विभागीय टोली फी नं0 1926 पर देकर वन विभाग की सहायता करें।

 

इस दौरान टीम में मुकेश बहुगुणा, उपराजिक, धीरज कोटनाला, वन दरोगा, नरेश, वन दरोगा, मोहन सिंह, वन दरोगा, नरेन्द्र सिंह, वन बीट अधिकारी शामिल थे।

error: Content is protected !!