उत्तराखंड:मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होगी।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी यलो अलर्ट के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में तीन हजार मीटर और इससे अधिक ऊंचाई के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान तराई में हल्की बारिश की संभावना है।
जीबी पंत कृष विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया, तराई में शनिवार को 25 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। इस दौरान पहाड़ से लेकर मैदान तक आकाशीय बिजली का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।