News India24 uk

No.1 News Portal of India

नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

देहरादून : 12/12/2025,

नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित 03 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 06 लाख रू0 मूल्य की 20.11 ग्राम अवैध स्मैक तथा 01 किलो 40 ग्राम अवैध डोडा पाउडर हुआ बरामद

गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जा चुका है जेल

अभियुक्त के विरूद्ध चोरी, लूट, मादक पदार्थो की तस्करी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के लगभग 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत

कोतवाली विकासनगर:- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 11/12-12-25 की रात्रि में विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से 03 नशा तस्करों 01- जिशान पुत्र जाहिद को पुरानी ड्रिग्री कॉलेज रोड कॉलोनी के पास डाकपत्थर से 9.38 ग्राम अवैध स्मैक के साथ, 02- निसार पुत्र जमील को स्थान कुल्हाल पुल से भुरेसाह की मजार की ओर करीब 100 मीटर आगे से 01 किलो 40 ग्राम अवैध डोडा पाउडर के साथ एवं 03- फरमान पुत्र फारुक को आसन बैराज से कुंजा जाने वाले रास्ते पर 10.73 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी के आधार पर तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त फरमान कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर कोतवाली विकासनगर पर चोरी, लूट, मादक पदार्थो की तस्करी, गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त फरमान पूर्व में मादक पदार्थोे की तस्करी तथा अन्य आपराधिक घटनाओ में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त निसार का भी पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जाना प्रकाश में आया है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- जिशान पुत्र जाहिद निवासी बडी मस्जिद के पास जीवनगढ, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र – 29 वर्ष

2- निसार पुत्र जमील अहमद निवासी ढकरानी विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 53 वर्ष

3- फरमान पुत्र श्री फारुक निवासी कुंजा ग्रान्ट कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र- 31 वर्ष

बरामदगी:-

01: अभियुक्त जिशान से 09.38 ग्राम अवैध स्मैक
02: अभियुक्त निशार से 1040 ग्राम अवैध डोडा पाउडर
03: अभियुक्त फरमान से 10.73 ग्राम अवैध स्मैक
(बरामद मादक पदार्थों का कुल अनुमानित मूल्य लगभग 06 लाख रू0)

आपराधिक इतिहास :-

1: अभियुक्त फरमान पुत्र फारुक निवासी कुंजा ग्रान्ट, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र 31 वर्ष

01- मु0अ0सं0 116/2013 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट ।
02- मु0अ0सं0 198/2013 धारा 398/401 भादवि ।
03- मु0अ0सं0 114/2015 धारा -3(1) गुंण्डा अधि0
04- मु0अ0सं0 653/2015 धारा -394/411 भादवि ।
05- मु0अ0सं0 130/2014 धारा -457/380/411 भादवि
06- मु0अ0सं0 257/2015 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट।
07- मु0अ0सं0 264/2015 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट।
08- मु0अ0सं0 245/2018 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0एक्ट।
09- मु0अ0सं0 238/2019 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट।
10- मु0अ0सं0 101/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट।
11- मु0अ0सं0 72/2021 धारा 380/411 भादवि

02: अभियुक्त निसाार पुत्र जमील अहमद निवासी ढकरानी विकासनगर जिला देहरादून उम्र 53 वर्ष

01-मु0अ0सं0 233/2021 धारा -8/21/27 एनडीपीएस एक्ट

पुलिस टीम:-

01- उ0नि0 संदीप पंवार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर
02- उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
03- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
04- उ0नि0 विकसित पंवार
05- का0 नितिन कुमार
06- का0 राजेन्द्र
07- का0 संजय कुमार
08- का0 राजकुमार
09- का0 रविन्द्र चौहान
10- का0 दिनेश बाबू

error: Content is protected !!