News India24 uk

No.1 News Portal of India

कालसी वन प्रभाग में आरा मशीनों का सघन निरीक्षण, चार टीमों ने की जांच

कालसी वन प्रभाग में आरा मशीनों का सघन निरीक्षण, चार टीमों ने की जांच

देहरादून : 24 दिसंबर 2025,

कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज अंतर्गत संचालित समस्त 14 आरा मशीनों का मंगलवार को सघन निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण उप प्रभागीय वनाधिकारी सहसपुर डॉ. शिप्रा शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने प्रत्येक आरा मशीन में स्टॉक रजिस्टर, अभिलेखों की प्रविष्टियां तथा मौके पर उपलब्ध लकड़ी के भौतिक स्टॉक का गहन परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी आरा मशीन स्वामियों को आरा मशीन नियमावली का सख्ती से पालन करने, वैध दस्तावेजों के अनुरूप ही कार्य करने तथा किसी भी प्रकार के अवैध कटान, परिवहन या भंडारण से दूर रहने के निर्देश दिए गए।

उप प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. शिप्रा शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी आरा मशीन में अनियमितता या अवैध गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है

error: Content is protected !!