विकासनगर: सहसपुर और विकासनगर विधानसभा सीटों की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को विकासनगर तहसील में शुरू हो गई। पहले दिन विकासनगर के 11 और सहसपुर सीट के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
विकासनगर आरओ एसडीएम विनोद कुमार के क्वारंटाइन होने के कारण एआरओ सोहन सिंह रांघड़ और सहसपुर विधानसभा की रिर्टनिग आफिसर मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह नामांकन प्रक्रिया में जुटी रहीं। फिलहाल पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किराया।
सहसपुर विधानसभा सीट के लिए दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए, इनमें रमेश चंद, अनीश अहमद, आशीष शर्मा, आशीष रतूड़ी, रामबचन राम, आजाद अली, मोहम्मद आबिद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लिया। इसके अलावा माकपा प्रत्याशी कमरुददीन, भाजपा प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर, भारतीय जनजागृति पार्टी से आशुतोष के प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र खरीदे। इसी तरह विकासनगर विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान, भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच प्रत्याशी स्वराज चौहान, बसपा के देशराज, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवीण बंसल, निर्दलीय गुरमेल सिंह राठौड़, मजीद, संदीप दुबे, भूपेंद्र, रघुवीर मेहता, अशोक सिंह, आशीष शर्मा ने नामांकन पत्र लिए। आरओ सहसपुर लतिका और एआरओ विकासनगर सोहन सिंह ने बताया कि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीओ वीरेंद्र दत्त उनियाल के नेतृत्व में कोतवाल रविद्र शाह, थानाध्यक्ष सहसपुर विनोद सिंह राणा, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज तिवारी आदि सुरक्षा व्यवस्था में मुश्तैद रहे।
चकराता विधानसभा में पहले दिन 12 नामांकन पत्र बिके
चकराता/कालसी: नामांकन के पहले दिन आरक्षित सीट चकराता विधानसभा से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। विधानसभा क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया कालसी तहसील में संचालित की जा रही है। चकराता के रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि पहले दिन बसपा प्रत्याशी भीमदत्त वर्मा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र जोशी, कमलेश भट्ट, अंकित डोभाल व स्वराज सिंह समेत पांच प्रत्याशियों को कुल 12 नामांकन पत्र दिए गए।