News India24 uk

No.1 News Portal of India

नैनीताल में सीएम धामी का औचक निरीक्षण, शीतकालीन यात्रा व नववर्ष को लेकर दिए सख्त निर्देश

नैनीताल में सीएम धामी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण, शीतकालीन यात्रा व नववर्ष को लेकर दिए निर्देश…

नैनीताल में सीएम धामी का औचक निरीक्षण, शीतकालीन यात्रा व नववर्ष को लेकर दिए सख्त निर्देश…

नैनीताल।

दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शनिवार प्रातः काल भ्रमण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शीतकालीन यात्रा और नए वर्ष के दृष्टिगत पर्यटकों की सुविधा को लेकर की गई व्यवस्थाओं एवं यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू किया जाए तथा अत्यधिक भीड़ और ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रूट प्लान पहले से तैयार रखा जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों और बच्चों से भी आत्मीय संवाद किया तथा उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा और नववर्ष के दौरान नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और सुगम आवागमन सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कार्य करे और समन्वय के साथ व्यवस्थाएं मजबूत बनाए।

error: Content is protected !!