News India24 uk

No.1 News Portal of India

आईएसबीटी क्षेत्र में स्थानांतरित हुआ संडे मार्केट बना जाम की बड़ी वजह, यातायात व्यवस्था चरमराई

आईएसबीटी क्षेत्र में स्थानांतरित हुआ संडे मार्केट बना जाम की बड़ी वजह, यातायात व्यवस्था चरमराई

बिना तैयारी आईएसबीटी पहुंचा संडे मार्केट, ट्रैफिक व्यवस्था फेल

देहरादून : सस्ते कपड़े, जूते और घरेलू सामान के लिए मशहूर देहरादून का संडे मार्केट अब आईएसबीटी क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन बाजार के नए ठिकाने ने पहले से ही अत्यधिक व्यस्त इस इलाके को रविवार को जाम का नया हॉटस्पॉट बना दिया।

जिला प्रशासन के आदेश पर संडे मार्केट का संचालन इस रविवार से आईएसबीटी क्षेत्र में एमडीडीए एचआईजी सोसायटी के सामने स्थित भूखंड पर शुरू किया गया। यह वही भूमि है, जिसे पूर्व में मेट्रो रेल परियोजना के लिए लीज पर दिया गया था और वर्तमान में एमडीडीए के नियंत्रण में नर्सरी विकसित की जा रही थी।

रविवार सुबह से ही संडे मार्केट में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन इसके साथ ही पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई। हरिद्वार बाईपास रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग) से सीधे जुड़े इस इलाके में दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

अव्यवस्थित पार्किंग से बिगड़े हालात

संडे मार्केट में खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों ने अपने वाहन मनमाने ढंग से सड़क किनारे और मार्गों पर खड़े कर दिए, जिससे कई रास्ते पूरी तरह अवरुद्ध हो गए। बेतरतीब पार्किंग ने पहले से दबाव झेल रहे आईएसबीटी क्षेत्र की स्थिति को और बदतर बना दिया।

स्थानीय निवासियों ने उठाए सवाल

एमडीडीए एचआईजी सोसायटी में रहने वाले लोगों ने संडे मार्केट के लिए इस स्थान के चयन पर नाराजगी जताई है। निवासियों का कहना है कि अस्थायी बाजारों के लिए स्थान तय करते समय यातायात, पार्किंग और स्थानीय आबादी पर पड़ने वाले प्रभाव का गंभीरता से मूल्यांकन किया जाना चाहिए था। उनका कहना है कि ऐसे बाजारों को अतिव्यस्त क्षेत्रों से दूर संचालित किया जाना चाहिए।

एक्सप्रेस-वे खुलने के बाद बढ़ेगी समस्या

स्थानीय लोगों और जानकारों का मानना है कि दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद दून की ओर वाहनों का दबाव 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इसका सीधा असर आईएसबीटी क्षेत्र पर पड़ेगा, जहां पहले से ही स्थानीय और बाहरी वाहनों का भारी दबाव रहता है।

सप्ताहांत में पर्यटकों की आवाजाही और उसी दिन संडे मार्केट का आयोजन—इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से आने वाले समय में यातायात व्यवस्था की गंभीर परीक्षा तय मानी जा रही है।

पहले ही दिन की स्थिति ने साफ संकेत दे दिए हैं कि यदि पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो आईएसबीटी क्षेत्र हर रविवार जाम से जूझता नजर आएगा।

error: Content is protected !!