इस वक्त दुनिया कि सबसे चर्चित अगर कोई लड़की है तो मुस्कान है इनकी तमाम वीडियो वायरल हो रही है दुनिया भर से इनके लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं तुर्की बांग्लादेश हॉंगकॉंग के अखबारों में उनकी स्टोरी छप रही है आपको बता दें पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी मरियम नवाज ने तो मुस्कान की तस्वीर अपने प्रोफाइल पर लगा दी अब मुस्कान के लिए जापान से ऑफर आया है आपको बता दें एक कंपनी ने उनको मुस्कान को स्कॉलरशिप की पेशकश की है।
जापान की एक प्रमुख व्यापारिक संगठन पार्क जापान व्यापार परिषद ने बहादुर बेटी मुस्कान के लिए जापान सहित दुनिया के किसी भी देश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है आपको बता दें खबर के अनुसार इस संबंध में पार्क जापान व्यापार परिषद के अध्यक्ष राणा आबिद हुसैन ने मुस्कान के माता पिता को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि अपने इस भारतीय बहन और बेटी के विश्वास से बहुत प्रभावित हुए हैं ।
जिसने इस मुश्किल हालात का मुकाबला करते हुए उनको जवाब दिया उन्होंने यह भी लिखा है कि वह और दुनियाभर में जो अमन पसंद चाहने वाले लोग हैं वो अपनी इस बहन और बेटी के साथ खड़े हैं इसलिए हम उन्हें जापान सहित दुनिया में कहीं भी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा करते हैं ।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार जो भी परेशानी है उसको खत्म करेगी और उन्होंने इसकी भी उम्मीद जताई है कि उनका परिवार संगठन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति की पेशकश को मुस्कान उसके परिवार द्वारा स्वीकार करके उन्हें इज्जत और एजाज देंगे कि वह चाहते हैं कि मुस्कान उच्च शिक्षा प्राप्त करें और असहाय लोगों के लिए आवाज़ उठाएं।