कोतवाली सहसपुर : 9/01/2026,
सहसपुर पुलिस की तत्परता से अपहृता नाबालिग सकुशल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार…
देहरादून : 03/11/2025 को वादी मुकदमा द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री की मिसिंग के संबंध में कोतवाली सहसपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर तत्काल कोतवाली सहसपुर में मुकदमा अपराध संख्या 252/25, धारा 137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत गुमशुदा नाबालिग की तलाश हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर जनपद स्तर पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेर्तुत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा नाबालिक लड़की के दोस्तों व अन्य परिचितों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही व अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.01.2026 को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकार भगाने वाले अभियुक्त को रामपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर अपृहता को सकुशल बरामद कर अभियोग में धारा 64 BNS व 5L/6 pocso एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय ले जाया जायेगा। नाबालिक पुत्री के वापस मिलने पर उनके परिजन द्वारा दून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
अभियुक्त का नाम पता:-
धर्मेंद्र यादव पुत्र तालेवर यादव निवासी ग्राम भोजराजपुर जिला संभल उत्तरप्रदेश। उम्र 21 वर्ष
पुलिस टीम:-
1. अपर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार
2. Ct 405 प्रवीण कुमार
3. महिला PRD सीमा कंडारी
सर्विलांस टीम:-
4. CT आशीष शर्मा SOG नगर
5. CT जीतेन्द्र सिंह SOG देहात

