News India24 uk

No.1 News Portal of India

फूलों की घाटी में भीषण आग पर वन विभाग बेबस, वायु सेना सहित केंद्रीय बलों से मांगी मदद

फूलों की घाटी में भीषण आग पर वन विभाग बेबस, वायु सेना सहित केंद्रीय बलों से मांगी मदद

चार दिन बाद भी नहीं बुझी फूलों की घाटी की आग, वन विभाग ने जिला प्रशासन से लगाई गुहार

फूलों की घाटी में लगी भीषण आग से निपटने के लिए मांगी IAF से मदद, चार दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग ने मानी हारवन रेंजर ने विभागीय अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट, विभाग ने जिला प्रशासन को कराया अवगत

दो टीमें मौके पर मौजूद, गिरते पत्थर और पेड़ों के कारण क्षेत्र में जा पाना भी खतरे से खाली नहींगोपेश्वर। ज्योतिर्मठ के फूलों की घाटी रेंज में चार दिन से लगी आग को बुझाने में वन विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों ने विकट परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रशासन से आग बुझाने के लिए आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायु सेना की सहायता मांगी है।हालांकि, आग बुझाने के लिए निकली नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की दो टीमें अब तक मौके पर ही नहीं पहुंच पाई हैं और रास्ते में ही डेरा डाले हुए हैं। आग लगने का कारण चट्टानों से गिरे पत्थरों के टकराने से निकली चिंगारियों को माना जा रहा है।

error: Content is protected !!