News India24 uk

No.1 News Portal of India

UP:-BJP विधायक बोले-एसपी, मुझे गोली मार देगा ,डीएम आवास पर किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़ :-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक धीरज ओझा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आवास पर धरने पर बैठ गए। इस बात की जानकारी मिलने पर जब डीएम और एसपी वहां पहुंचे तो विधायकों ने जमीन पर लेटकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। समझाने आए एसपी से भी उनकी झड़प हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) आकाश तोमर ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। जब विधायक डीएम आवास से बाहर आए तो उनके कपड़े फटे हुए थे। कहा जाता है कि विधायक ने अपने कपड़े खुद ही फाड़ दिए।

विधायक के धरने पर बैठने से राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारा गड़बड़ा गया। पहले डीएम डॉ। नितिन बंसल की ओर से एडीएम शत्रोहन वैश्य ने विधायक धीरज को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे यह कहते हुए सहमत नहीं हुए कि वह तब तक धरने पर बैठेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। उसी समय एसपी डीएम के साथ आए।

एसपी ने कहा कि विधायक की पिटाई अनुचित थी, और विधायक और एसपी ने गरमागरम बहस शुरू कर दी। इस दौरान दोनों में अनबन भी हुई। विधायक ने आरोप लगाया कि सपा ने उन पर हमला किया। चुने गए जन प्रतिनिधि का अपमान किया, धमकी दी वे इसे बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। डीएम उन्हें मनाने में जुटे थे।

ये विधायक के आरोप हैं

विधायक ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति का नाम पांच महीने के लिए मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है। इसके अलावा और भी कई शिकायतें हैं, जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, इसलिए वह धरने पर बैठ गए।

विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हैं जिनके खिलाफ गुंडा एक्ट सहित कई मामले हैं, फिर भी डीएम ने चुनाव पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे लोगों की जानकारी देने के बाद भी प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया। इसके साथ, पात्र मतदाता होने वाले कई लोगों के नाम मतदाता सूची में दिखाई नहीं दे सके। उन्होंने डीएम को ऐसे पात्रों की सूची दी, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कदम नहीं बढ़ाया।

error: Content is protected !!