News India24 uk

No.1 News Portal of India

यदि हालात और बिगड़े तो पूरे प्रदेश में लगाया जा सकता है पूर्ण लॉकडाउन: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मसूरी : उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का मसूरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने मसूरी की समस्याओं को लेकर मसूरी के कार्यकर्ताओं से बात कीं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना फैल रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से तैयार है ऐसे में प्रदेश में कोविड केयर सेंटर के साथ भारी संख्या में बेड बनाए जा रहे हैं जिससे कि कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो वही प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ना हो उस को लेकर भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के ऑक्सीजन की खपत 20 से 50 प्रतिशत कर दी गई है वहीं प्रदेश में ऑक्सीजन बनाने के लिये यूनिट लगाने के लिए भी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा फेस काफी खतरनाक है ऐसे में इसमें लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि सप्ताह की बंदी या लाॅकडाउन करने से लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान जरूर होगा परंतु जान है तो जहान है। ऐसे में अगर प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते हैं तो पूर्ण लाॅक डाउन भी भी लगाया सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग कोविड के नियमों का पालन करते हुए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करे वही समय -समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि बिना लोगों की सहभागिता के कोरोना संक्रमण की जंग को नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू बेड का कक्ष पूरी तरीके से तैयार है ऐसे में उसको संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों के साथ स्टाफ का अपॉइंटमेंट करने के निर्देश दिए गए हैं और उनको पूरी उम्मीद है कि इस माह के अंत तक आईसीयू चालू कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को लाभ मिल सके।

error: Content is protected !!