News India24 uk

No.1 News Portal of India

एसएसपी देहरादून ने अनुशासन बनाए रखना और आचरण सुधारने का पढ़ाया पाठ

देहरादून ब्यूरो। एसएसपी ने सभी थाना इंचार्ज को सीएम पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का खुद समयबद्ध निस्तारण करने के साथ ही अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से समय-समय पर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के सम्बन्ध में बात कर उसका निस्तारण करने और छुट्टियों के लिये बेवजह परेशान न करने के लिए कहा।

उन्होंने थाना और चौकियो में अनुशासन बनाये रखने की हिदायत देने के साथ ही आम लोगों के साथ अपना आचरण संयमित रखने को कहा।

कम करें रिस्पांस टाइम

एसएसपी ने किसी भी घटना की सूचना मिलने पर जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में रिस्पांस टाइम 30 मिनट से ज्यादा न हो। मौके पर पंहुच कर घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा। यह भी हिदायत दी कि सांप्रदायिक मामलों से संबंधित किसी भी सूचना पर थाना इंचार्ज खुद मौके पर जायेंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड में रवाना होने वाली प्रत्येक डयूटी में कर्मचारियों को अच्छी तरह से ब्रीफ किया जाए और वापसी में उनसे फीडबैक अवश्य लिया जाए।

रात में घूमने वालों पर नजर

एसएसपी ने रात की डयूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी कि रात को बेवजह घूमने वाले लोगों को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ करे और उनका सत्यापन करें। सभी थाना इंचार्ज इस बात को सुनिश्चित करें कि रात को कोई भी असामाजिक तत्व शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार का हुड़दंग न करने पाये। रात की ड्यूटी वाले सुबह लोगों का आवागमन शुरू होने तक अपने ड्यूटी प्वांइट को न छोडें।

जरूरी हो तो कट खोलें

उन्होंने सभी सीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और थाना इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैफिक प्रेशर वाली रोड पर का इंस्पेक्शन करने और जिन कटों को खोला जाना या ट्रैफिक डायवर्ट किया जाना जरूरी हो, उसका आकलन कर ट्रायल बेस पर इसका परीक्षण करने को कहा। साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पार्किंग स्थल चिन्हित करने के लिए कहा। पीक आवर्स के दौरान सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में मौजूद रहने को कहा।

ड्रग्स पर वार

एसएसपी ने सिटी में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी थाना इंचार्ज से अभियान चलाने और नशे की तस्करी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए अपने थाना क्षेत्रों में नशे पर पूरी तरह लगाम लगाने के प्रयास करने को कहा। साथ ही एकांत जगहों पर नजर रखने को कहा, जहां नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग एकत्रित होते हों।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: