देहरादून : दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए उत्तराखंड में प्रवेश से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके लिए स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा दी गई है। पोर्टल पर पंजीकरण के लिए जरूरी जानकारियां अपलोड करनी होंगी। इसके साथ ही उत्तराखंड परिवहन विभाग ने स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर ही एक क्यूआर कोड जारी किया है। इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आपका रजिस्ट्रेशन स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर हो जाएगा। इससे लोगों को पंजीकरण कराने में राहत मिलने के साथ ही काफी आसानी भी रहेगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए क्यूआर कोड जारी कर दिया है।
No.1 News Portal of India