वन मुख्यालय देहरादून में 15 अगस्त का दिन 75 वा स्वतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रमुख वन संरक्षक (HOFF) विनोद सिंघल के द्वारा झंडारोहण किया गया।इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव,अपर प्रमुख वन संरक्षक परियोजनाएं , अपर प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन), अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रमुख वन संरक्षक(HOFF) द्वारा वन वनिकी एवं वन्य जीव के क्षेत्र में वर्ष 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए अधिकारी व कर्मचारी रहे
डॉक्टर उदयगौड- वन क्षेत्र अधिकारी
प्रताप सिंह पवार- वन क्षेत्र अधिकारी
रूपनारायण- वन क्षेत्र अधिकारी
वन दरोगा-कैलाश चंद्र,सोहनलाल,
वन आरक्षी-अमृता डोभाल, दीपक सिंह ,प्रिया सिंह,नवीन ध्यानी।
पर्यावरण मित्र-डॉ त्रिलोक चंद सैनी ,
वन पंचायत सरपंच-गणेश चंद्र जोशी,मुन्नी बिष्ट,प्रकाश चंद्र जोशी,हुकम सिंह
सांख्यिकी अधिकारी- डॉ प्रणव कांत, रीता कांडपाल,
जे.आर.एफ- कु.अंजू,ज्योति प्रकाश,कु.अक्सा रहमान
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी-ममता भंडारी
वरिष्ठ सहायक-सौरभ रावत, मोनिका,मोहन चंद्र
ड्राइवर-इनाम अली
अर्दली-सुरेंद्र क्षेत्री
No.1 News Portal of India