देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 स्नातक पेपर लीक मामले में अब शिकायतकर्ता को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने देहरादून एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग की है. अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन शिकायतकर्ता ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत कर पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक 2021 की परीक्षा परिणाम 7 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया था. रिजल्ट घोषित होते ही कई तरह की गड़बड़ियां को देखते हुए पेपर लीक की शिकायत को लेकर शिकायतकर्ता ने 11 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र सौंप मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की थी।
आखिरकार मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 22 जुलाई 2022 को रायपुर थाने में पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से प्रभावी कार्रवाई के लिए जांच-विवेचना की जिम्मेदारी STF को सौपीं।
अब तक 19 आरोपियों को भेजा गया जेलः एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सबूतों के आधार पर अभी तक पुलिस 2 जवान, सचिवालय के 2 अपर निजी सचिव, नैनीताल से 2 न्यायिक कर्मी और चर्चित हाकम सिंह सहित अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि, अभी विवेचना जारी है. बताया जा रहा है कि इस हाई प्रोफाइल मामले के तार यूपी नकल माफियाओं से भी जुड़े हैं. ऐसे में उत्तराखंड सहित अन्य जगहों से कई लोग जेल जा सकते हैं।