विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UK16 सी ए 1494 रोका गया और विकासनगर बाजार चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई के द्वारा शक होने पर वाहन की तलाशी ली गई तो उस वाहन में 6 नग सेमल की लकड़ी के भरे थे उक्त वाहन को इसरार पुत्र लियाकत निवासी बुलाकी वाला चला रहा था जबकि साथ में एक अन्य व्यक्ति माजिद पुत्र वाहिद निवासी बुलाकी वाला बैठा था जब इन दोनों से चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह गोसाई ने उक्त लकड़ियों के कागजात व जंगलात विभाग की अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया तो उक्त दोनों व्यक्ति अपनी बगले झांकने लगे तो पुलिस ने उक्त 6 नग अवैध सेमल की लकड़ियों को मैं वाहन समेत कब्जे में लिया गया और उक्त दोनों अभियुक्तों पर जुर्म की धारा 4/10 वृक्ष संरक्षण अधिनियम से मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही बाजार चौकी प्रभारी विकासनगर अर्जुन सिंह गुसाई,का0संदीप कुमार और का0अनिल भंडारी की मुस्तैदी और सतर्कता के चलते हुई।