News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध स्मैक के साथ स्मैक तस्कर तो दूसरा अवैध कच्ची शराब के साथ शराब तस्कर

सहसपुर-धर्मावाला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक स्मैक तस्कर को 7.67 ग्राम स्मैक और एक शराब तस्कर को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।

धर्मावाला चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है लगातार आज दिनांक 11 सितंबर को चेकिंग के दौरान शिमला बायपास रोड धर्मावाला शिव मंदिर के पास से अभियुक्त विपिन पुत्र कुंदन निवासी देवता वाला थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष को 7.67 ग्राम आवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी राजेश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त विपिन के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

वहीं दूसरे मामले में धर्मावाला पुलिस टीम ने बद्रीपुर धर्मा वाला क्षेत्र एक अभियुक्त रघुवीर पुत्र पतराम निवासी बद्रीपुर 56 वर्ष को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम धारा 60 में मुकदमा पंजीकृत किया है।

अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है अभियुक्तों को आज 11 सितंबर को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी,कॉन्स्टेबल नीरज, मनोज भारती, सूरजभान शामिल रहे।

error: Content is protected !!