News India24 uk

No.1 News Portal of India

शराब दुकानदारों को नहीं है प्रशासन का डर, दुकान के दूसरे दरवाजे से बिक रही शराब

शराब की दुकानों पर नहीं है कोरोना कर्फ्यू का कोई असर दुकानों के साइड से बिक रही है शराब।

देहरादून: राजधानी देहरादून में जहां जिला अधिकारी के आदेश अनुसार फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ऐसे में शराब की दुकानों के लिए भी 2:00 बजे के बाद बंद करने का आदेश जारी है लेकिन फिर भी दुकानों से चोरी-छिपे बिक रही है शराब।

आपको बता दें कि सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके मालिकों को ना तो जिला अधिकारी के आदेशों का कोई डर है और ना ही प्रशासन का कोई भय शराब दुकानदार यूं तो दिखाने को दोपहर 2:00 बजे के बाद दुकान का शटर बंद कर देते हैं लेकिन पिछले दरवाजे से देर रात तक महंगे दामों पर बिना किसी प्रशासन के खौफ के शराब बेचते रहते हैं लगातार ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता है।देसी शराब की दुकान मालिक के तो हौसले इतने बुलंद हैं दोपहर 2:00 बजे के बाद दुकान का शटर बंद करके बराबर मैं बनी कैंटीन से दुकान दुकान का रास्ता बनाया हुआ है और उसी रास्ते से ग्राहकों को शराब की बोतले निकालकर बेचता है और तो और उस कैंटीन में बिठाकर शराब भी पिलाता है।

जहां पुलिस चौक चौराहों गलियों बाजारों में घूम घूम कर जिले में जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराती है यदि किसी ने मास्क ना पहना हो या कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमते हुए लोगों का चालान काटती है और जरूरत पड़ने पर वैधानिक कार्यवाही भी करती है लेकिन जो नियम आम पब्लिक के लिए लागू होते हैं वह नियम शायद शराब की दुकानों के लिए नहीं होते।

लगता है सरकार ने या जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों के लिए कोई अलग से गाइडलाइन जारी की हुई है जिस कारण प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही बनते नहीं दिख रहा है।

error: Content is protected !!