News India24 uk

No.1 News Portal of India

यूकेडी ने फूंका भाजपा के मंत्री का पुतला

ऋषिकेश तपोवन में रहने वाले नरेश चंद की जमीन लाख कोशिशों के बाद भी पिछले 9 महीने से बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं मिला रहा..
नरेश चंद बोठियाल की उक्त जमीन 1975 की खरीदी हुई है जो तपोवन में स्थित है..
जमीन पर बिजली पानी के कनेक्शन के लिए भूख हड़ताल कर चुके हैं बावजूद इसके बिजली विभाग में अब तक उनको कनेक्शन नहीं दिया..

ऋषिकेश-स्थानीय पीड़ित नरेश का का आरोप है कि भाजपा के मंत्री सुबोध उनियाल के इशारे पर उनको बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा इतना ही नहीं उन्हें और उनके परिवार के लोगों को झूठे मुकदमों में फ्री फंसाया जा रहा है इसके पीछे मंत्री की मंशा जमीन हड़पने की है.. माना जाता है कि जमीन का टुकड़ा काफी कीमती है और भाजपा मंत्री व उनके कथित भू व्यापारी मित्र जमीन को हड़पना चाहते हैं। इस मामले में पीड़ित ने उक्रांद से संपर्क कर अपनी आपबीती बताई.. उक्रांद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ए पी जुयाल के निर्देशानुसार.. भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सुबोध उनियाल आज का विरोध करते हुए आज पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा सरकार और उसके मंत्रियों पर स्थानीय लोगों को परेशान करने उनकी जमीन हड़पने और भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए पुतला द्रोण चौक पर पुतला दहन किया… केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री का कहना है कि इस सरकार के सारे मंत्रियों खुद मुख्यमंत्री जमीनी खरीद-फरोख्त में इस कदर शामिल है कि सरकारी भूमि,, जंगल और अब तो प्राइवेट लोगों की जमीनों पर बुरी नजर डालने लगे हैं… जब सरकार यह दावा करती है कि 3 घंटे में आपको बिजली का नया कनेक्शन देगी तो कैसे अपनी ही जमीन पर कनेक्शन बनाने के लिए नरेश चंद पिछले 9 महीने से दर-दर भटक रहे हैं एक अच्छी सरकार देने के बजाय सरकार के मंत्री भू माफियाओं के साथ मिलकर लोगों की जमीन हड़पने की साजिश रचते हैं और उनको अमलीजामा पहनाने के लिए स्थानीय लोगों को उनके मौलिक अधिकार नहीं मिलने दे रहे.. इतना ही नहीं जब कोई प्रतिकार करता है तो उस पर झूठे मुकदमे भी लगाना इनके लिए आसान सी बात है.. केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने वर्तमान सरकार को जनता विरोधी सरकार बताया.. ध्यानी ने कहा कि धामी जी के कई मंत्री जनता का इसी प्रकार शोषण कर रहे हैं… विरोध प्रदर्शन में शामिल उक्रांद कर्मचारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूरी सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और जनता का शोषण करने का आरोप लगाया.. पंत ने कहा मौलिक सुविधाओं से कैसे वंचित किया जा रहा है.. समय रहते अगर इस सरकार के मंत्री होश में नहीं आए तो उत्तराखंड क्रांति दल निर्णायक लड़ाई लड़ेगा। UPCL अब क्या इन भाजपाई मंत्रियों की बपौती हो गया है.. पुतला दहन कार्यक्रम में… केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, दीपक गैरोला,, प्रवक्ता अनुपम खत्री,, राजेंद्र पंत, कमल पंत, संजय तितोरिया, राजेंद्र प्रधान, गोविंद अधिकारी, राधे, आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!