News India24 uk

No.1 News Portal of India

डीएम सोनिका सिंह का कड़ा एक्शन चार राजस्व कर्मीयों को किया निलंबित और नायब तहसीलदार पर मुकदमा दर्ज के दिए आदेश

Sonika IAS officer Uttarakhand

देहरादून : एनफील्ड टी० कम्पनी विकासनगर में अनुमति से अधिक वृक्षों का पातन किये जाने तथा साल के वृक्षों का अवैध पातन कर अवैध निर्माण के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के क्रम जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने गत दिवस उक्त क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी विकासगनगर को जांच करने के निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि विकासनगर तहसील के ग्राम सलियावाला के एनफील्ड टी कंपनी में अवैध रूप से भवनों और दुकानों के निर्माण और पेड़ों के कटान की शिकायत मिली थी। जिस पर उन्होंने खुद स्थलीय निरीक्षण किया और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व उपजिलाधिकारी विकासनगर को जांच करने के निर्देश दिए थे।जांच में उक्त मामले में चार राजस्व कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई। जिस पर राजस्व निरीक्षक सरदार सिंह चौहान, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार, राजस्व उप निरीक्षक शोभाराम जोशी और राजस्व उप निरीक्षक जय सिंह सैनी को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी विकासनगर की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि राजस्व उप निरीक्षक जय सिंह सैनी ने अपनी आख्या में बताया कि एनफील्ड टी कंपनी में कोई बाग या पेड़ नहीं है। जब वन विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां साल का जंगल मिला, जिससे पता चला कि राजस्व उप निरीक्षक जय सिंह सैनी ने झूठी रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट पर तत्कालीन नायब तहसीलदार पंचम सिंह नेगी जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो गए है ने नियम विरुद्ध अनुमति जारी कर दी। जिस पर सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार पर भी केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: