देहरादून-खनन विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में है। गत रात जिला खनन अधिकारी ऐश्वर्या शाह ने विभिन्न स्थानों पर मुख्य सडक पर गहन छापेमारी की। छापेमारी में ओवरलोड और बिना रमन्ना 13 गाड़ियों को अवैध खनन में सीज करने की कार्रवाई की गई।
राजधानी देहरादून की सड़कों पर खनन विभाग की टीम के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। खान निरीक्षक पीयूष के द्वारा बताया गया कि विभाग को लगातार अवैध खनन और ओवरलोड की शिकायतें मिल रही थी जिस पर गत रात्रि जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह के नेतृत्व में खनन विभाग की दो टीमों के द्वारा मुख्य सड़क पर विभिन्न स्थानों जैसे मुख्य रूप से विकासनगर, सहसपुर, शिमला बायपास रोड, नयागांव पेलियों, लंघा रोड क्षेत्रों की मुख्य सड़क पर छापेमारी की गई जिसमें लगभग 13 गाड़ियों को ओवरलोड और बिना रमन्ना पाया गया जिसमें सभी को अवैध खनन में सीज करने की कार्रवाई की गई। जिला खान अधिकारी ऐश्वर्या शाह के द्वारा कहा गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी यदि कोई भी गाड़ी ओवरलोड और बिना रमन्ना अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर चलती पाई गई तो उन सभी गाड़ियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पूर्व खनन विभाग की टीम ने शिमला बायपास रोड सिंघनीवाला से एक डंपर को अवैध खनन में पकड़ा था जिसको खनन माफिया अपनी दबंगई के चलते जबरन छुड़ाकर ले गए थे क्या खनन विभाग की टीम ने उसके जवाब में यह बड़ी कार्रवाई की है। खैर जो भी हो खनन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। यदि इसी प्रकार से संबंधित विभाग भी ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करें तो राजधानी में बेलगाम हो रहे खनन माफियाओं पर कुछ हद तक अंकुश लग पाएगा लेकिन शायद संबंधित विभागों के द्वारा अपनी मौन सहमति दी हुई है जिस कारण सड़कों पर ओवरलोड बिना रमन्ना अवैध खनन से भरे डंपर बड़े आराम से चौकी थानों के आगे से सड़कों पर दौड़ रहे हैं और संबंधित विभाग आरटीओ जंगलात पुलिस सब कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं।