News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पटना में की छापेमारी

राजधानी पटना के साइबर अपराधी ने उत्तराखंड के एक व्यापारी से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है. इसी मामले में ठगों को पकड़ने के लिए उत्तराखंड से पुलिस की टीम बीती रात पटना पहुंची और कई इलाकों में छापेमारी की. व्यापारी को ठगों ने ऑनलाइन फ्रेंचाइजी देने के बहाने ठगा है, जिसके पता लगने पर व्यपारी ने उत्तराखंड पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो इसके तार बिहार से जुड़े पाए गए. अभी तक उत्तराखंड पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है.

क्या है पूरा मामला: उत्तराखंड के व्यपारी ने किसी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च किया. इस दौरान गूगल पर फर्जी साइट से मिले नंबर पर संपर्क कर उस व्यपारी ने फ्रेंचाइजी के नाम पर उस कंपनी को 1 करोड़ से अधिक की रकम जमा कर दी. जब व्यापारी ने फ्रेंचाइजी की मांग शुरू की गई तो वह फ्रेंचाइजी देने के नाम पर टालमटोल करने लगा. संदेह होने पर उत्तराखंड के रहने वाले उस व्यापारी ने उसी कंपनी के ऑथराइज्ड लोगों से संपर्क किया तो उसे ठगे जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद आनन-फानन में पीड़ित व्यापारी ने इस पूरे मामले की शिकायत उत्तराखंड पुलिस से की.

पटना के इन इलाकों में छापेमारी: उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही इस करोड़ो की ठगी पता चला, वह उत्तराखंड पुलिस की एक टीम लेकर पटना पहुंच गई. जिसके बाद पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र, पीरबहोर थाना क्षेत्र, जक्कनपुर थाना क्षेत्र और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र इलाके में देर रात तक आरोपितों की तलाश में छापेमारी की. दरअसल उत्तराखंड पुलिस ने जब इस पूरे ठगी के नेटवर्क को खंगाला तो उसके तार राजधानी पटना से जुड़े पाए गए. गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले भी उत्तराखंड पुलिस की टीम स्टडी के मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश में पटना पहुची थी.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: