News India24 uk

No.1 News Portal of India

खबर का असर:पछवादून क्षेत्र में एमडीडीए विभाग ने किया अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त

विकासनगर-तहसील क्षेत्र और आसपास क्षेत्रों में कृषि भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग कर बिना डायवर्सन के खरीद-फरोख्त करने का गोरखधंधा तेजी से पनप रहा है। क्षेत्र में बड़े-बड़े नामचीन भू माफिया सक्रिय हैं।

आपको बता दें कि न्यूज़ इंडिया 24 पर कुछ दिन पूर्व प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी कि एनएच 72 पर खुशालपुर क्षेत्र में पेट्रोल पंप के सामने भूमाफिया द्वारा एक 25 बीघा कृषि भूमि पर बड़ी-बड़ी सड़कें बनाकर अवैध प्लाटिंग कर प्लाटस को ऊंचे दामों में बेचा जा रहे हैं, जिसकी सूचना जिला अधिकारी देहरादून को मिली तो वही लगातार अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही कर रही जिलाधिकारी सोनिका सिंह के निर्देशन पर उप जिला अधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में एमडीडीए के द्वारा कृषि भूमि पर अवैध तरीके से की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त करने का काम किया गया जिलाधिकारी के निर्देशन पर एमडीडीए द्वारा अवैध प्लाटिंग पर की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के भू माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि बिना अनुमति अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी जहां जहां अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है उन जगहों को चिन्हित कर जल्द ही वहां भी धवस्तीकरण करने की अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: