विकासनगर तहसील क्षेत्र में किसानों से औने पौने दामों पर भूमि खरीद कर अवैध प्लाटिंग का कार्य विकासनगर सहसपुर ब्लाक में तेजी से चल रहा है बिना अनुमति के लोग प्लाटिंग करने लगे हैं कृषि भूमि पर बड़ी-बड़ी इमारतें बनाने का कार्य जारी है भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो चले हैं MDDA और RERA के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से भू माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।भू माफिया जबरदस्त तरीके से सक्रिय हैं जोकि क्षेत्र में नदी नालों खालो और पंचायती जमीनों को भी कब्जा कर अवैध तरीके से प्लॉटिंग का कार्य कर रहे हैं।
आपको बता दें कि विकासनगर तहसील क्षेत्र डुंगा,कंडोली में अवैध रूप से बिना अनुमति सैकड़ों बिग्गा में प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें ग्राम समाज नदी श्रेणी की भूमि पर भी कब्जा किया गया है। भाऊवाला से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर डुंगा गांव में मंदिर से नीचे नदी के पास सैकड़ों बीघा कृषि भूमि पर बिना अनुमति अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है जिसमें आवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी का एमडीडीए विभाग से ना तो नक्शा पास कराया गया है और ना ही एमडीडीए विभाग, न ही रेरा से इसकी कोई अनुमति प्रदान है और कॉलोनी काटने वालो के पास न तो कॉलोनाइजर का ही लाइसेंस प्राप्त है ऐसा करने से सरकार को लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचा कर भूमाफिया अपनी जेबे भरने का काम कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला कंडोली गांव में मधवाल चौक से 200 मीटर अंदर जंगल के बीचो बीच देखने को मिला था जिसमें डेढ़ सौ बीघा भूमि से आम के बगीचे का सफाया कर आवैध प्लाटिंग का कार्य किया गया है और बाकी 35 बीघा आम के बगीचे को लगातार अवैध कटान कर सफाया किया जा रहा है जिसमें उद्यान विभाग और जंगलात विभाग की निष्क्रियता सामने आयु है या यूं कहें उद्यान विभाग और जंगलात विभाग की मिलीभगत से इस कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। उद्यान विभाग के उच्च अधिकारी का कहना है कि उक्त भू-स्वामी के खिलाफ f.i.r. करवा दी गई है अब पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।
वही उप जिलाधिकारी विकासनगर का कहना है कि जो भी अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है उसका जल्द ही ध्वस्तिकरण कर दिया जाएगा, उक्त सभी प्रकरण पर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग को कार्यवाही करने में कितना समय लगेगा और किस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।