News India24 uk

No.1 News Portal of India

जिला अधिकारी के निर्देश पर उद्यान विभाग ने अवैध पातन को लेकर कराया मुकदमा दर्ज, जल्द होंगे कयीं चेहरे बेनकाब

विकासनगर तहसील क्षेत्र में भू माफिया किस्म के लोग प्लाटिंग के चक्कर में प्रकृति को नुकसान पहुंचाने पर तुले हुए हैं क्षेत्र में आम के बाग बगीचों पर लगातार आरियां चल रही हैं आम के हरे भरे पेड़ों को काटकर सफाया किया जा रहा है जिससे यहां की प्रकृति का दोहन हो रहा है।हरा भरा दिखने वाला यह क्षेत्र कंक्रीट के जंगलों में तब्दील होता जा रहा है।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने शनिवार के दिन स्वयं ही जाकर निरीक्षण किया तो शिकायतों में वास्तविकता पाई और काफी सख्त लहजे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जिस क्रम में उद्यान अधिकारी हेमंत वर्मा ने प्रेमनगर थाने में बिधौली में काटे गए आम के पेड़ों के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिला अधिकारी के निर्देशों के बाद संबंधित विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है इससे लगता है जल्द ही क्षेत्र में जो गिरोह हरे भरे फलदार और प्रतिबंधित वृक्षों को अवैध रूप से काटने का ठेका लेता है उन सभी के नाम उजागर होने वाले हैं जिसमें एक बड़े प्रतिष्ठित अखबार का पत्रकार पत्रकारिता की आड़ में अवैध रूप से पेड़ों के कटान का मुख्य ठेकेदार बना हुआ है जिसका काम पेड़ों को कटवा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और प्रशासन को मैनेज कर पेड़ों की निकासी करवाना है, इसके बदले में वह एक मोटी रकम वसूलता है। अब देखना यह होगा कि इस मुख्य ठेकेदार तक प्रशासन के हाथ कब तक पहुंचते हैं ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: