News India24 uk

No.1 News Portal of India

सेलाकुई पुलिस ने सात पेटी अंग्रेजी शराब व एक लाख रुपयों के साथ दो तस्करों को कार समेत किया गिरफ्तार

सेलाकुई थाना पुलिस ने एक ब्रेजा कार में दो तस्करों को 7 पेटी अंग्रेजी शराब और साथ में ₹100205 के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सेलाकुई व आसपास के क्षेत्रों में चोरी छुपे अवैध रूप से शराब की तस्करी व भेजी जा रही है।
लगातार मिल रही सूचना के आधार पर वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक गॉड पुलिस बल के साथ रात्रि ने प्रत्येक आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक ग्रे कलर की ब्रेजा कार जिसका नंबर UK 07 DK 3853 था उसमें सवार दोनों व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहे थे जब पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई तो कार में अलग अलग ब्रांड की सात पेटी अंग्रेजी शराब और बेची हुई शराब के ₹100205 बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों की पहचान आलोक शर्मा(22) देहरादून में शराब के गोदाम में काम करता है तथा अभियुक्त पवन(34)सेलाकुई अंग्रेजी शराब के ठेके में सेल्समैन है पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि शराब की दुकानें बंद होने के चलते उनके पास शराब की काफी डिमांड आ रही है जिसके चलते वह शराब को महंगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे और उन्होंने बताया कि यह शराब उन्होंने सेलाकुई ठेके से रात के समय में उठाई है और इस शराब को देहरादून बेचने जा रहे थे जहां इस शराब को फुटकर में महंगे दामों पर बेचकर अधिक मुनाफा होता।

पुलिस ने कार समेत उक्त बरामद शराब वह 1 लाख 205 रूपए कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया है।
पुलिस टीम में ऋतुराज सिंह थानाध्यक्ष सेलाकुई,व. उप निरीक्षक आलोक गौड, कॉन्स्टेबल चंद्रबल्लभ,मृणाल रावत,योगेश सैनी और जितेंद्र कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट राजिक खान

error: Content is protected !!