आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र में रहने वाले 78 वर्षीय बुजुर्ग बैंक से रिटायर्ड हैं.उनका बड़ा बेटा आईएएस है. करोड़ों की कोठी और बेशुमार संपत्ति है, लेकिन कमी है तो सिर्फ सम्मान की. उनका कहना है कि पत्नी इस उम्र में भी मोबाइल पर बिजी रहती, कुछ बोलो तो झगड़ा करती है. छोटा बीटा पैसे लेकर अलग हो गया. बड़ा बेटा आईएएस है, जब कभी घर आता है तो अपमानित करता है. अब मुझे उस घर में नहीं रहना. मैं यहीं रहना चाहता हूं.
आपने बागवान फिल्म तो जरूर देखी होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी दोनों अपने बच्चों के पास अलग-अलग रहने चले जाते हैं, करोड़ों के मालिक होने के बावजूद भी उन्हें सम्मान नहीं मिल पाता. ठीक ऐसा ही एक मामला आगरा में भी देखने को मिला है. यहां एक बुजुर्ग अपना बोरिया विस्तार लेकर वृद्धाश्रम पहुंचे और कहा कि मेरा एक बेटा आईएएस है और दूसरा बिज़नेसमैन. फिर भी सम्मान नहीं मिलता.