चमोली थराली विगत सात वर्षों से सड़क निर्माण कार्य ना होने पर आक्रोशित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल आज ग्राम प्रधान सूना कैलाश देवराडी के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख थराली कविता नेगी से मिलने पहुंचा और सड़क का निर्माण न होने से पेश आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया की किस तरह से अध्ययनरत बच्चों, बुजुर्गों, और बीमार लोगो को इतनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व लोग दिक्कतों की वजह से यहां से पलायन करने को मजबूर हैं।
ब्लॉक प्रमुख थराली ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी थराली व प्रभागीय वन अधिकारी बद्रीनाथ से दूरभाष से वार्ता की दोनों अधिकारियों ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करते हुए लंबित फाइल को उच्च स्तर पर प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। प्रमुख द्वारा उक्त प्रकरण में आगे भी ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कही।
दरअसल पीडब्ल्यूडी थराली द्वारा तैयार की गई सड़क निर्माण फाइल में नोडल द्वारा आपत्तियां लगाई गई है ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी उनकी सड़क निर्माण फाइल को गंभीरता से ना लेकर खानापूर्ति कर के उच्च स्तर को प्रस्तुत कर रही है जिससे उनकी सड़क निर्माण फाइल में लगातार आपत्तियां लग रही है इसी कारण विगत सात वर्षों से सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। अब ग्रामीणों ने भी यह ठान लिया है कि वह लगातार क्षेत्र के प्रत्येक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे व सड़क निर्माण में उनका सहयोग मांगेंगे साथ ही ग्रामीणों द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि उनकी सड़क निर्माण फाइल पीडब्ल्यूडी थराली द्वारा उस पर जो आपत्तियां लगी है उसका निराकरण जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम प्रधान सूना कैलाश देवराडी चंद्र बल्लभ देवराडी दयाल सिंह रावत दीपक खंडूरी प्रकाश देवराडी चंद्रमोहन धन सिंह राकेश रावत राहुल आदि शामिल रहे