News India24 uk

No.1 News Portal of India

हरेला पर्व पर विभिन्न संस्थाओं ने लगाए पौधे

विकासनगर-हरेला पर्व के उपलक्ष में कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग के कालसी प्रथम रेंज के अंतर्गत वन परिसर प्रांगण में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख कालसी मठोर सिंह ने की। कालसी प्रभागीय वन अधिकारी के द्वारा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई और इस अवसर पर वन क्षेत्र दिनेश कुकरेती ने कहा कि शादी समारोह जन्मदिन के समय भी हमें पौधारोपण करना चाहिए और कहा कि हरेला पर्व कुमाऊं मंडल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तत्कालीन सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में हरेला पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया गया। वृक्षारोपण करने के बाद इसकी सुरक्षा करना भी है हमारा दायित्व बनता है।

इस अवसर पर परमलाल,वन दरोगा अनिल पवार,उप राजिक, सुबोध पांडे,बबीता चंद्रा, जीवन सिंह, उत्तमचंद,बबीता थापा ,अनुराधा भंडारी, रिंकू शर्मा, सुखबीर सिंह ,रिया साहू ,केशव सिंह, मनोज, पान सिंह, आनंद सिंह,बल बहादुर ,बहादुर रावत शामिल रहे।

वही हरेला पर्व के अवसर पर सिंचाई खंड विकासनगर के अभियन्ताओं द्वारा प्रत्येक उपखण्ड द्वारा १०० वृक्ष लगाये गये , उपखण्ड चतुर्थ द्वारा हसनपुर में १०० वृक्ष लगाये गये। हरेला पर्व के अवसर पर सहायक अभियंता पिंकी तोमर ने अपने संबोधन में हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रकृति का सामंजस्य बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए हरेला हरियाली का प्रतीक है इसलिए हरेला पर्व पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है पेड़ों से हमें प्राणवायु मिलती है इसके बिना जीवन असंभव है। इस अवसर पर अपर सहायक अभियंता निखिल भट्ट , पिंकी तोमर , नेहा सिंह एवं समस्त फील्ड कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

error: Content is protected !!