News India24 uk

No.1 News Portal of India

अवैध खनन भंडारण को लेकर डीएमओ ने की कार्रवाई, खनन माफियाओं में हड़कंप का माहौल

विकासनगर-अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिला खनन अधिकारी के द्वारा कार्रवाई की गयी। डीएमओ काजिम राजा अपनी टीम के साथ बुधवार को विकासनगर तहसील क्षेत्र पहुंचे ढकरानी में शक्ति नहर के किनारे यू जे वी एन एल की भूमि पर जगह-जगह बनाए गए अवैध खनन भंडारण पर कार्यवाही की गई।

अवैध खनन भंडारणों पर इकट्ठा की गई खनन सामग्री रेत बजरी को जेसीबी के माध्यम से डंपरों में भरकर लगभग सात आठ डंपर को तहसील प्रांगण में भिजवाया गया बाकी बची सामग्री को जेसीबी से फैला दिया गया यहां तक कि जिला खान अधिकारी काजिम राजा के द्वारा बताया गया कि अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की भी तैयारी है अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत कर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,परिवहन या भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

error: Content is protected !!