News India24 uk

No.1 News Portal of India

सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक भवनों में अनिवार्य करें सोलर पैनल : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय से लेकर तमाम सरकारी कार्यालयों में सोलर पैनल को अनिवार्य करने और बड़े व्यावसायिक भवनों में भी इसकी अनिवार्यता करने के निर्देश दिए।उन्होंने इसके लिए समस्त प्राधिकरणों को निर्देश दिए कि नक्शा पास करते समय इसका बखूबी पालन कराया जाए। इससे हम काफी ऊर्जा की बचत कर सकेंगे।

मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 1 करोड़ लोगों के लिए सोलर पैनल योजना शुरू करने का जिक्र करते हुए यह निर्देश दिए।

हर विभाग अपनी मॉडल धरातल पर उतरे: मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 में राज्य की सिल्वर जुबली तक हर विभाग अपनी एक मॉडल योजना धरातल पर उतारे। राज्य को देश के अग्रणी राज्य में शामिल करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब भी उत्तराखंड दौरे पर आते हैं तो यह जिक्र करते हैं 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उनके यह शब्द न केवल हमें प्रेरणा देते हैं बल्कि यह हमारे अंदर जिम्मेदारी का भी भाव लाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में जब राज्य अपनी सिल्वर जुबली मना रहा होगा तो हर विभाग को इससे पहले अपनी एक मॉडल योजना जरूर धरातल पर उतारनी चाहिए।

आसान शब्दों में निकलें सरकारी आदेश: मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि जितने भी सरकारी आदेश निकाले जाते हैं, उस समय यह जरूर सुनिश्चित किया जाए कि यह सरल शब्दों में हों ताकि आमजन को इन्हें समझने में दिक्कत न हो।

सचिव व एमडी को किया सम्मानित: उत्तराखंड परिवहन निगम को घाटे से उबारकर लाभ में लाने पर सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी व एमडी आनंद श्रीवास्तव को राम चरित मानस एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।

error: Content is protected !!