सहसपुर-उत्तराखंड राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए हैं जिसमें सहसपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक तस्कर को 6. 09 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार लगातार सहसपुर पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 26.01.2024 को सहसपुर रोड पर बने सभावाला पुल पर एक व्यक्ति को पकङा जिसका नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नांम सलमान पुत्र स्व0 शब्बीर निवासी मलूकचन्द हसनपुर थाना सहसपुर उम्र-23 वर्ष बताया जामा तलाशी ली जाने लगी तो उस व्यक्ति ने पैंट की जेब से कुछ निकालकर नदी की तरफ फेकने का प्रयास किया जिसे उस व्यक्ति के हाथ से छीन कर चैक किया तो पारदर्शी पन्नी के अन्दर 06.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ।
पुलिस ने अभियुक्त के विरोध अंतर्गत धाराओं में 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी ,व0उ0नि0 भुवन पुजारी, उ0नि0 राजेश असवाल,कानि01048 दीपक कुमार,कानि0 1105 नरेश पन्त, कानि0 1428 सन्दीप कुमार,कानि0 1147 विपिन कुमार शामिल रहे।