देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को एक जून तक आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है जिसको देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया है। इस बार के कर्फ्यू में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब तक बाजार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुलते थे लेकिन एक जून तक अब बाजार सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगे। राशन और किराने की दुकानें 28 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।
इस बारे में सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण तो कम हुए हैं लेकिन अभी भी जितने मामले सामने आ रहे हैं वो कम नहीं हैं इसलिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक जून तक बढ़ाया है।
उन्होंने बताया कि इस बार के कोरोना कर्फ्यू में व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखा गया है। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जरूरी सेवाओं के साथ-साथ मांस-मछली, फलों की दुकानें भी खुली रहेंगी। लोग इस अवधि के बीच बाजार जाकर अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं।
उत्तराखंड में रविवार को 3050 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 24 घंटों के अंदर में कुल 54 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई। इसी दौरान 6173 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाई। प्रदेश में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। संक्रमण दर अब 7.42 प्रतिशत है जबकि यही एक सप्ताह पहले 20 प्रतिशत से अधिक थी। रिकवरी रेट बेहतर होने के साथ बीमारी से हो रही मौतों में भी कमी आई है।