News India24 uk

No.1 News Portal of India

प्लॉटिंग के चक्कर में किया जा रहा फलदार पेड़ों का अवैध कटान

आज 26 मई 2024 को प्रातः आसन पुल / धर्मावाला के समीप बगीचे में अवैध कटान एवं अवैध प्लॉटिंग की तैयारी की शिकायत प्राप्त होने पर ट्रस्ट के सहयोगी एवम समाज सेवी डॉ दीपक कुमार एवम प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट की टीम का. अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी के नेतृत्व में स्थल पर पहुंची जहां पर पहुंचने पर पाया की मौके पर लगभग 8-10 पेड़ो का कटान किया गया है जिन्हे मौके पर उपस्थित ठेकेदार द्वारा छूट प्रजाति बताया गया परंतु निकासी पत्र मौके पर उपलब्ध नही करा पाए साथ ही मौके पर शीशम के एक पेड़ के कटान को रोका गया और मौके पर से संबंधित ठेकेदार बहाने बनाकर मौके से वाहन समेत भाग खड़े हुए और यह भी कहा कि कटान के बाद हम निकासी की आज्ञा विभाग से लेते हैं।

मौके पर उद्यान विभाग के उपलब्ध कर्मचारी भी पहुंचे जिनके द्वारा छूट प्रजाति बताकर अपने संबंधित प्रभारी को अवगत कराया और ट्रस्ट के अनुरोध पर उद्यान सचल दल केंद्र विकासनगर बचन जी के द्वारा कल 27 मई में उक्त स्थल की विस्तृत जांच हेतु आश्वस्त किया और मौके पर खड़े सभी पेड़ो की गिनती भी किए जाने का आश्वासन दिया ।मौके पर का. अध्यक्ष गिरीश चंद्र डालाकोटी, सहयोगी डॉक्टर दीपक (कुंजा वाले) , सुमित कुमार, आर्यन एवं अन्य सदस्य समेत प्रशासन कर्मचारी इत्यादि मौजूद रहें

error: Content is protected !!