Raziq Khan संपादक Herbatpur:
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की केपीटी पाइपिंग कंपनी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा।
चोरी की घटना को अंजाम देन वाले अभियुक्त को लगभग 01 लाख रू0 मूल्य के चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार।
सेलाकुई : 01-06-2024 को वादी मालचंद राठौर पुत्र हरिराम निवासी राजस्थान द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरों द्वारा हमारी कंपनी केपीटी पाइपिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से पीतल के लगभग 01 लाख रुपये मूल्य के सॉकेट चोरी कर लिए गये हैं, जिस पर थाना सेलाकुई पर तत्काल मु0अ0सं0-76/24, धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की गहनता से जांच की गयी,
साथ ही इस प्रकार की घटना में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों द्वारा आज 02-06-24 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त सारना नदी रामपुर से सेलाकुई की तरफ उक्त चोरी के सामान को बेचने की फिराक में आ रहा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सारना नदी रामपुर से सेलाकुई की तरफ जाने वाले रास्ते से एक संदिग्ध मोटर साइकिल ग्लैमर संख्या: यू0के0-07-बीबी-3860 को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त सागर पाल को उक्त घटना में चोरी किए गए सामान तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्तः
1- सागर पाल पुत्र स्वर्गीय कलम सिंह निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर उम्र 22 वर्ष
विवरण बरामदगी
1- 42 पीस पीतल धातु के सॉकेट कीमत लगभग 01 लाख रू0
2- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ग्लैमर संख्या: यू0के0-07-बीबी-3860
पुलिस टीमः-
01ः महिला उप निरीक्षक बबीता रावत
02: कांस्टेबल सुधीर कुमार
03: कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी
चोरी का घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,
चोरी के ई-रिक्शा पार्टस के साथ 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नेहरू कॉलोनी : 28.05.24 को वादी सुरेश पाल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर के बाहर से ई रिक्शा संख्या: यू0के0-07-ईआर-2142 चोरी कर ले गए हैं। वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 168/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये । निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आस पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की गहनता से जांच की गयी, साथ ही इस प्रकार की घटना में पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप 01.06.24 को मुखबिर खास की सूचना पर मोथोरावाला पुल के पास से 03 अभियुक्तो (1) राजकुमार पुत्र सुरेश (2) अशोक पुत्र भद्री तथा (3) अभियुक्त ललित सैनी पुत्र जगबीर सैनी को चोरी के ई रिक्शा पार्टस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 411/427 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई व अभियुक्त को अंतर्गत: धारा 380/411/ 427 आईपीसी में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ का विवरण: पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे तीनो आस-पास के क्षेत्रों में ई-रिक्शा चलाते हैं तथा इनके द्वारा ई-रिक्शा की चोरी कर उसके पार्टस को अलग-अलग कर डोईवाला के किसी बडे कबाडी को बेचकर पैसा कमाने की योजना थी, किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
(1) अभियुक्त राजकुमार पुत्र सुरेश चंद्र ग्राम वरमा दवारिका गोरखपुर थाना कोठीमार जिला महाराजगंज उम्र 28 वर्ष उ0प्र0 ।
हाल- किराएदार चंद्रपाल सिंह निवासी चंद्रबनी भूटोवाला थाना क्लेमेंटाउन जनपद देहरादून।
(2) अभियुक्त अशोक पुत्र भद्री ग्राम बरमा दवारिका गोरखपुर थाना कोठीमार जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष।
(3) अभियुक्त ललित सैनी पुत्र जगबीर सैनी निवासी मोहब्बेवाला थाना क्लेमेंटाउन उम्र 28 वर्ष जनपद देहरादून।
बरामदगी :
1 : एक बैटरी
2 : एक मोटर
3 : एक अदद चार्जर मय 04 अदद टायर
4 : चोरी की ई रिक्शा के चेसिस व छत
पुलिस टीम:
(1) उ0नि0 दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी बाईपासथाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ।
(2) कानि० श्रीकांत ध्यानी ।
(3) कानि0 आशीष राठी थाना
(4) कानि0 हेमवती
(5) कानि0 मुकेश कंडारी