आज 6/6/ 2024 को थाना सहसपुर पर सूचना मिली की देर रात्रि में लगभग( रात्रि के 1:30 बजे) आसपास चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुशालपुर थाना सहसपुर में वादी फुरकान पुत्र जिंदा हसन निवासी खुशहालपुर के घर में चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घुसकर उनके घर में सो रहे वादी और उसकी पत्नी ,भतीजे और भतीजी को एक कमरे में बंद कर के तमंचे के बल पर 70000 रुपए नकद, दो गले के सेट हार, दो अंगूठी कान की बूंदे 02 जोड़ी पाजेब चांदी की लूट कर ले गए जाते समय उनके घर पर खड़ी स्कूटी चोरी कर ली नंबर यूके 16ई 8417 को भी अपने साथ लेकर चले जाने के संबंध में लाकर दाखिल की है दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 173 /240 धारा 392/342आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर तत्काल टीमें गठित कर तलाश और माल मुलजिमान की हेतु विभिन टीम रवाना की गई है। घटनास्थल का मौका मुआयना क्षेत्राधिकार विकास नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया।।।