चोरी की स्कूटी के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त है नशे के आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम
6-06-2024 को कोतवाली नगर पर वादी श्री नीरज घई, निवासी केशव रोड लक्ष्मण चौक देहरादून द्वारा अपनी स्कूटी activa को अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली नगर में मुoअoसo 262/24 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी व पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई,
साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को हिन्दू नेशनल स्कूल के पास से गिरफ़्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी संख्या UK07AV 8201 को बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बरामदगी
1-स्कूटी संख्या UK07AV8201 activa
नाम/पता अभियुक्त-
(1)- राहुल पुत्र विनोद कुमार नि० गाँधी ग्राम, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
(2)- अनुज कुमार पुत्र ज्ञान चंद निo गोविंद गढ़, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नीरज कुमार
2-अ0उ0नि0 गोपाल राम
3-हे0का0 राजेश कुमार
4-का0 अजय कुमार