वाराणसी : ज्योतिष्पीठ व द्वारका शारदा पीठ के ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के तथाकथित शिष्य के रूप में देश के विभिन्न प्रांतों में भ्रमण कर रहे गोविंदानंद स्वामी के खिलाफ ज्योर्तिमठ ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कर दंडित करने की मांग की है। ज्योर्तिमठ की ओर से राजेंद्र प्रसाद मिश्र मुख्तार आम जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद महाराज एवं हित रक्षक ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम हिमालय, उत्तराखंड, भारत की ओर से चौकी पुलिस थाना दालमंडी रोड, वाराणसी में गोविंदानंद स्वामी के खिलाफ ज्योर्तिमठ को लेकर झूठ व भ्रम फैलाने जैसे गंभीर आरोप में अपराध करने के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं सूचना और प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर दंडित करने की मांग की गई है।
दालमंडी थाने में तहरीर देने के बाद ज्योर्तिमठ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गोविंदानंद सरस्वती ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का कभी भी दंडी संन्यासी नहीं रहा है गोविंदानंद एक बहुरूपिया, ढोंगी वह में भ्रम फैलाने वाला संन्यासियों का चोला पहन कर घूमने वाला है। विज्ञप्ति के मुताबिक गोविंदानंद अपने को पूरे देश में फर्जी दस्तावेज बना कर लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा है कि वह ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी का शिष्य है। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक स्वयं गोविंदानंद स्वामी भी जानता है कि वह ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का कभी भी दंडी सन्यासी शिष्य नहीं रहा है।
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक गोविंदानंद स्वामी ज्योर्तिमठ से संबंधित बैंकों के खातों में भी बैंक के मैनेजर से मिली भगत कर आंखों में धूल झोंकने का काम कर धन हड़प्पने की फिराक में घूम रहा है। ज्योर्तिमठ ने गोविंदानंद के खिलाफ इन तमाम गंभीर विषयों को लेकर एफ आई आर दर्ज कर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की है।