News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा…

 

 

चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा

 

घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए मोबाइल फोन, पर्स व नगदी हुई बरामद

 

गिरफ्तार दोनो अभियुक्त पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में जा चुके है जेल, जिनके विरुद्ध चोरी, एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के कई अभियोग है पंजीकृत।

 

 

 

सहसपुर  : 11/06/2024 को वादी सुनील कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र, निवासी ग्राम इस्लामनगर खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून ने थाना सहसपुर पर लिखित सूचना दी कि 10/06/2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर में घुसकर 03 मोबाइल फोन, पर्स, दस्तावेज व नगदी चोरी कर ली हैं, दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 176 /2024 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

गठित टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर खास की मदद से  11/06/24 को घटना में शामिल 01 अभि0 साजिद पुत्र ईनाम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, उम्र 30 वर्ष को चोरी किये गये मोबाइल VIVO कंपनी व एक अदद अवैध चाकू के साथ तथा दि0 12.06.2024 को घटना में शामिल दूसरे अभि0 तसलीम पुत्र इस्लाम निवासी बरोटीवाला, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 37 वर्ष को चोरी गये एक अदद मोबाइल किपैड itel कम्पनी, आधार कार्ड, लाइसेन्स, 500/- रू0 नगद, एक पर्स व एक अदद अवैध छूरी के साथ शीतला नदी के पास से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश करने के उपरांत जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया है।

 

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने एक अन्य साथी अमित के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

नाम पता अभि0 गण

 

1-साजिद पुत्र ईनाम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर, देहरादून उम्र 30 वर्ष

2-तसलीम पुत्र इस्लाम निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 37 वर्ष

 

वांछित अभियुक्त

 

अमित पुत्र धर्मसिंह निवासी जामनखाता, सहसपुर, देहरादून

 

आपराधिक इतिहास (अभियुक्त तस्लीम )

1- मु0अ0सं0- 266/2019 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

2-मु0अ0सं0- 223/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

3-मु0अ0सं0- 224/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट

4-मु0अ0सं0- 239/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट (चालानी थाना विकासनगर)

5-मु0अ0सं0- 104/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

6-मु0अ0सं0- 176/2024 धारा 380/411 भादवि0

7-मु0अ0सं0- 179/2024 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

 

आपराधिक इतिहास

(अभियुक्त साजिद )

1-मु0अ0सं0- 253/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

2-मु0अ0सं0- 176/2024 धारा 380/411 भादवि0

3-मु0अ0सं0- 177/2024 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट

 

बरामदगी माल

1-एक अदद मोबाइल VIVO कंपनी 2- एक चाकू

3- एक अदद मोबाइल किपैड Itel कम्पनी,

4- वादी का आधार कार्ड, लाइसेन्स

5- 500/- रू0 नगद,

6- एक पर्स

7- एक छूरी

 

पुलिस टीम

1-उ0नि0 ओमवीर सिंह

2-उ0नि0 विनय मित्तल

3-का0 विकास त्यागी

4-का0 सुशील कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: