News India24 uk

No.1 News Portal of India

अरविंद केजरीवाल की जमानत के खिलाफ याचिका डालने पर ईडी को सुनीता केजरीवाल ने लिया लंबे हाथ

Ranchi: Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal speaks during 'Ulgulan Nyay' rally of Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA), in Ranchi, Sunday, April 21, 2024. (PTI Photo)(PTI04_21_2024_000222A)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने CM के जमानत आदेश को ट्रायल कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड होने से पहले ही चुनौती देने की आलोचना की. सुनीता ने कहा कि उनके पति के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे वह कोई आतंकवादी हों.

भोगल में ही दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा से अधिक पानी पाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत कर दी है. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही सारी हदें पार कर गयी है. सुनीता ने कहा, केजरीवाल का जमानत आदेश अपलोड होने से पहले ही ईडी उच्च न्यायालय पहुंच गया. वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह कोई आतंकवादी हों.

सुनीता केजरीवाल ने आतिशी के साथ एकजुटता दिखाई. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंत्री सिर्फ पानी पिएंगी और कुछ नहीं खाएंगी.

दिल्ली के लोगों की पीड़ा देखकर दुख

हरियाणा सरकार से अपील करने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी अनिश्चित काल के लिए ‘सत्याग्रह’ करने जा रही हैं. वह दिल्ली के प्यासे लोगों के लिए ऐसा कर रही हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि टीवी पर दिल्ली के लोगों की पीड़ा देखकर दुख होता है, उन्हें उम्मीद है कि आतिशी की तपस्या सफल होगी और जनता को कुछ राहत मिलेगी.

राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश को चुनौती दी

ED ने केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें केजरीवाल को जमानत दी गई थी. ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि केजरीवाल को नियमित जमानत देने का 20 जून का आदेश ईडी को सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिए बिना और वर्तमान मामले के तथ्यों के आलोक में विचार किए बिना पारित किया गया था.

error: Content is protected !!