News India24 uk

No.1 News Portal of India

चोरी की घटना का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा..

 

 

घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अभियुक्तों के कब्जे से घर से चोरी की गयी वैल्डिंग मशीन, ग्रेन्डर मशीन तथा ड्रिल मशीन हुई बरामद

 

नेहरू कॉलोनी : 25/06/2024 को वादी मुनेंद्र कुमार पुत्र जयप्रकाश, निवासी नई बस्ती, मोथरोवाला, देहरादून द्वारा अपने घर से ड्रिल मशीन, वैल्डिंग मशीन, ग्राइन्डर मशीन चोरी हो जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गई, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0- 204/2024 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

चोरी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को घटना के अनावरण तथा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये , जिसके क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

 

पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों (1) दीपक गुंद व (2) मोहिन को पुलिस टीम द्वारा अजबपुर फ्लाई ओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के पास से चोरी की गयी 01 ड्रिल मशीन, 01 वैल्डिंग मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन बरामद की गयी।

नाम/पता अभियुक्त

(1)- दीपक गुंद पुत्र स्व० अशोक कुमार, निवासी चंदन नगर पैट्रोल पम्प के पास देहरादून, उम्र 32 वर्ष

(2)- मोहिन पुत्र मनजीत निवासी मोथरोवालापुल संपेरा बस्ती, नेहरु कॉलोनी जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष

बरामदगीः-

(1)- 01 ड्रिल मशीन,

(2)- 01 वैल्डिंग मशीन,

(3)- 01 ग्राइन्डर मशीन

पुलिस टीम

(1)- उ0नि0 दीपक दिवेदी, चौकी प्रभारी बाईपास, थाना नेहरू कालोनी

(2)- अ0उ0नि० रणजीत लाल

(3)- हे0का0 लोकेश

(4)- का0 धर्मवीर

error: Content is protected !!