News India24 uk

No.1 News Portal of India

पछवादून में शराब की दुकान से शराब चोरी कर बेचने वाले चोर गिरफ्तार

विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के बरोटीवाला में देशी शराब के ठेके से दो व्यक्तियों ने शराब चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने छानबीन की तो उन्हें स्कूटी सवार दो व्यक्तियों के इस चोरी में शामिल होने की जानकारी मिली। मंगलवार को पुलिस ने देहरादून निवासी दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और उन्हें चोरी और आबकारी एक्ट में जेल भेज दिया।

सोमवार को कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में मुकेश कर्णवाल पुत्र लाल सिंह निवासी कैनाल रोड हरबर्टपुर ने बताया था कि बरोटीवाला में उनका देशी शराब का ठेका है। इसी ठेके से 28 मई की रात में स्कूटी सवार दो व्यक्ति चार पेटी शराब चोरी करके ले गए हैं। ठेका संचालक ने सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की स्कूटी का नंबर भी पुलिस को दे दिया।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ चोरी में मुकदमा दर्ज किया और आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम सक्रिय की। कोतवाल राजीव रौथाण की ओर से गठित टीम में शामिल दारोगा सुरेश चंद्र बलूनी, सिपाही विकास त्यागी, राकेश आदि ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर स्कूटी जूपिटर के नंबर आदि से उसके मालिक को ट्रेस किया। पता चला कि स्कूटी अजय शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी 28 न्यू पार्क रोड गांधी ग्राम एमडीडीए कॉलोनी देहरादून की है। चोरी में राजकुमार पुत्र रामशरण निवासी 15/15 ए श्रीनाथ एंक्लेव नींबू वाला थाना कैंट देहरादून की संलिप्तता भी पाई गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो पेटी (98 पव्वे) देशी शराब बरामद कर ली। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों ने ठेके से शराब की चार पेटी चोरी की थी। बाकी दो पेटी में से कुछ बेच दी और कुछ का सेवन कर लिया। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार आरोपित राजकुमार के खिलाफ वर्ष 2019 में शस्त्र अधिनियम, चोरी आदि के तीन मुकदमें थाना कैंट में दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपित का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

error: Content is protected !!