News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर पुलिस…

 

 

नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को बाराबंकी उ0प्र0 से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक युवती को सकुशल किया बरामद

 

राजपुर : 29-06-2024 को वादिनी के द्वारा थाना राजपुर पर आकर तहरीर दी गई की उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष घर से बिना बताये कही चले गयी है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मुoअoसंo- 152 / 24, धारा 363 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार नाबालिक युवती की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद से नाबालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो विशाल नाम के युवक द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर अभियुक्त गिरफ्तारी तथा नाबालिक की बरामदगी हेतु तत्काल एक टीम को संभावित स्थानों को रवाना किया गया , पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विशाल रावत को ग्राम कैथी, थाना सुबहा, जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिक अपहर्ता को सकुशल बरामद किया गया।

 

नाम /पता अभियुक्त

 

विशाल रावत पुत्र रामपाल, निवासी थाना बाबा बाजार, जनपद अयोध्या, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम कैथी, थाना सुबहा, जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष।

पुलिस टीम

(1) उoनिo पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर

(2) उoनिo विकेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी जाखन

(3) हेoकांo संतोष कुमार

(4) मoकांo सुमित्रा

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: