News India24 uk

No.1 News Portal of India

दु:खद हादसा : उतरकाशी के बड़कोट थाने में तैनात महिला दरोगा की सड़क हादसे में मौत, महिला कॉन्स्टेबल घायल…

 

नेहरु कॉलोनी : आज 20/07/24 को सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की अजबपुर फ्लाईओवर पर स्कूटी सवार पुलिसकर्मियों का एक्सीडेंट हो गया है, सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची, मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर जानकारी मिली कि बड़कोट उत्तरकाशी थाने में तैनात महिला ASI कांता थापा तथा देहरादून के कैण्ट थाने में नियुक्त महिला कांस्टेबल शकुंतला, जिनकी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार लगी थी, उक्त दोनों महिला कर्मचारी गण शकुंतला की स्कूटी से ड्यूटी हेतु हरिद्वार जा रहे थे, इस दौरान अजबपुर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही प्राइवेट वोल्वो बस नंबर UK07 PA 6999 के चालक ने बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनो महिला पुलिस कर्मी सड़क पर गिर गए तथा ASI कांता थापा का सिर बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

 

दुर्घटना में म0कां0 शकुंतला को भी चोटे आई है, जिन्हें उपचार हेतु कनिष्क अस्पताल भिजवाया गया। मृतका कांता थापा के शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। घायल महिला कांस्टेबल शकुंतला का कनिष्क अस्पताल में उपचार चल रहा है डॉक्टरों द्वारा उनके दाहिने हाथ में फैक्चर होने की संभावना व्यक्त की गई है।

नाम पता मृतक :-
कान्ता थापा पत्नी स्व0 बृजमोहन
निवासी – वसुन्धरा विहार, थाना मुखानी, जिला नैनीताल, उम्र 58 वर्ष
हाल निवासी – आवासीय परिसर थाना कैन्ट

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: