News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में आज से बनने शुरू हो गए सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पासपोर्ट

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते लगे कर्फ्यू में बंद किए गए प्रदेश के सभी छह पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर मंगलवार से पासपोर्ट बनने शुरू हो जाएंगे। उतराखंड के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते लगे कोविड कर्फ्यू की वजह से देहरादून के हाथीबड़कला स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अलावा प्रदेश के अल्मोड़ा, नैनीताल, काठगोदाम, रुद्रपुर, श्रीनगर गढ़वाल और रुड़की के पासपोर्ट सेवा केंद्र भी बंद कर दिए गए थे।

पिछले हफ्ते राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत देहरादून स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र को आधी क्षमता के साथ बायोमीट्रिक सत्यापन के लिए खोल दिया गया था।
वहां 210 ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट रोजाना के दिए जा रहे हैं।

वहीं अल्मोड़ा, नैनीताल और श्रीनगर में 40-40 और काठगोदाम, रुद्रपुर व रुड़की में 20-20 अप्वाइंटमेंट रोजाना के खोले जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि पासपोर्ट कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाए जाने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव से अनुरोध किया गया है।

साथ ही उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र अथवा पासपोर्ट कार्यालय पर पहुंचे।
अब ऐसे करा सकेंगे सत्यापन पासपोर्ट आवेदकों के लिए अब बायोमीट्रिक जांच के वक्त सत्यापन के लिए मूल दस्तावेजों को साथ ले जाना अनिवार्य नहीं होगा। वे डिजी लॉकर एकाउंट में जरूरी दस्तावेज अपलोड कर इसे पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट से लिंक कर बायोमीट्रिक सत्यापन करा सकेंगे। डिजी लॉकर से जरूरी दस्तावेजों की जांच के लिए पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर लॉगिन करना होगा। सामान्य तौर पर पासपोर्ट के लिए जैसे ऑनलाइन आवेदन किया जाता है, वैसा ही इसमें भी करना है। सिर्फ डिजी लॉकर के माध्यम से दस्तावेजों की जांच के लिए बेबसाइट में दिए गए ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

ऐसे बनाएं डिजी लॉकर एकाउंट
डिजी लॉकर एकाउंट बनाने के लिए अधिकृत सरकारी वेबसाइट www.digilocker.gov.in पर लॉगिन करें। संबंधित दस्तावेज से लिंक किए गए मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसके बाद बताए गए निर्देशों के अनुसार, डिजी लॉकर एकाउंट बनाएं।

error: Content is protected !!