देहरादून-वन विभाग ने बिना जंगलात शुल्क कटाये हिमाचल राज्य से खनन सामग्री ला रहे छह डंपरो को सीज कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिवालिक वन सुरक्षा दल के वन क्षेत्राधिकार गणेश उनियाल के नेतृत्व में तिमली रेंज स्टाफ के साथ मिलकर शुक्रवार रात और शनिवार सुबह के मध्य चेकिंग अभियान चलाया गया बताया गया कि शिमला बायपास रोड जाटों वाला माजरी में हिमाचल राज्य से खनन सामग्री लेकर आ रहे वाहनों को जब रोक कर उक्त वाहनों में लदी खनन सामग्री के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई तो मौके पर उसमें से 6 डंपरों के पास जंगलात शुल्क पर्ची नहीं पाई गई। उक्त सभी छह वाहनों को सीज कर तिपरपुर सभावाला जंगलात चेक पोस्ट पर लाकर खड़ा कराया गया और वन अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्यवाही करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकार गणेश उनियाल, हेमंत भारती वन दरोगा ,अजीत कुमार वन दरोगा,अनुज यादव वन आरक्षी ,कमल किशोर वन आरक्षी, और टीमली रेंज की सभावाला तिप्परपुर का स्टाफ मौजूद रहा।