विकासनगर : 26/07/2024 को थाना हाजा को फिरदोस निवासी आसनबाग कब्रिस्तान के पास हरबर्टपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून ने सूचना दी कि मेरा पति मेरे साथ मारपीट-गाली गौलच कर रहा है। सूचना प्राप्त होने शिकायत की गंभीरता को देखते हुये चौकी प्रभारी हरबर्टपुर उ0नि0 विनय मित्तल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। मौके पर पंहुचकर पाया गया कि विपक्षी/शिकायतकर्ता का पति सनोव्वर पुत्र नूरहसन निवासी आसनबाग कब्रिस्तान के पास हरबर्टपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच, मारपीट करने पर आमदा था।
पुलिस टीम द्वारा विपक्षी सनोव्बर उपरोक्त को काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु विपक्षी द्वारा मौके पर पुलिस टीम के समक्ष पुनः अपनी पत्नी / शिकायतकर्ता के साथ और उग्र होकर मारपीट / गाली गलौच करने पर उतारु हो गया। शांति व्यवस्था एवं अपराध रोकथाम हेतु विपक्षी सनोव्वर पुत्र नूरहसन निवासी आसनबाग कब्रिस्तान के पास हरबर्टपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून उम्र 30 वर्ष को कारण गिरफ्तारी बताकर समय रात्रि 20.30 बजे अन्तर्गत धारा 170 BNSS में मौके से गिरफ्तार कर थाना दाखिल किया गया। जिसे आज न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट विकासनगर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार व्यक्ति
1- सनोव्वर पुत्र नूरहसन निवासी आसनबाग कब्रिस्तान के पास हरबर्टपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून उम्र 30 वर्ष