News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी खबर: भारी बरसात को देखते हुए कल नैनीताल जिले में बंद रहेगें सभी स्कूल “जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश…

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज 31 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 01.08.2024 को  नैनीताल में कही-कहीं भारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेन्ज एलट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा / भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र – छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 01.08.2024 (गुरूवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं ।

 

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए 01.08.2024 (गुरूवार) को  नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं ) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र – छात्राओं के शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: